आइए आज जानते हैं आखिर ये Carryminati कौन है जिसके ऊपर इतना बवाल हो रहा है जिसके कारण सभी Social media platforms पर Carry Minati ट्रेंड कर रहे हैं और Youtube ने उनके चैनल से वह वीडियो को क्यों हटाया YouTube vs TikTok क्या है Amir Siddiqi कौन है


Carryminati एक Youtuber हैं और इनका Content roasting के ऊपर होता है Carryminati का असली नाम Ajay nagar है जिनके YouTube पर 16 Million+ Subscriber हैं CarryMinati को YouTube #YTFF – YouTube FanFest के Show में भी बुलाया Carry ने 8 may को एक Video बनाया जिसमें उन्होंने TikTok के Content के बारे में Rost किया जो कि Tiktok Star Aamir Siddiqui के वीडियो और उनके वीडियो परोसने के तरीके के ऊपर सवाल उठाए Amir Siddiqui के TikTok पर 3.7 million+ Followers हैं


Tik Tok पर पहले से ही आरोप लगते रहे हैं Tik Tok मुस्लिम कम्युनिटी के लोगों को सपोर्ट करता है और उन्हें ही ट्रेनिंग पर लाता है जिससे उनके फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ने में मदद मिलती है शायद इसी बात का शिकार आमिर सिद्धकी हो रहे थे लोगों का मानना है कि वह सपोर्ट के नाम पर सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम लोगों को सपोर्ट करते थे


वहीं youtubers का मानना है क्या टिक टॉक पर Copyright जैसे कोई नियम नहीं है यहां जो क्रिएटर ओरिजिनल कंटेंट का हकदार होता है उसका कोई महत्व नहीं होता है वही कॉपी करने वालों को अधिक व्यूज मिलते हैं और ज्यादातर तो लोग यूट्यूब व अन्य प्लेटफॉर्म्स से वीडियो निकालकर टिक टॉक पर अपलोड कर देते हैं जिसका फायदा टिकटोक वालों को मिलता है यूट्यूबर्ष का मानना है कि टिकटोक वाले अपनी मेहनत का नहीं खाते हैं बल्कि दूसरों की मेहनत का चुरा कर खाते हैं


इस प्रकरण के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं जिसका जवाब इसमें हो सकता है कैरी मी नाटी की रोस्टिंग के बाद टिकटोक स्टार आमिर सिद्धकी ने यूट्यूब पर एक वीडियो डाला जिसमें उन्होंने माफी भी मांगी अब ज्यादातर Tik Tok users यूट्यूब पर आने की कोशिश कर रहे हैं इसी में एक नाम फैजू का भी जुड़ गया है जिन्होंने अपना यूट्यूब चैनल Mr. Faisu नाम से बनाया है और उस पर वीडियो भी अपलोड की है वहीं Carryminati के यूट्यूब चैनल से यूट्यूब में वीडियो को हटा दिया है जिसका reason community guideline का दिया है