थाना परिसर में सरकारी गाड़ी के ड्राइवर मुन्ना लाल की समस्त स्टाफ ने रिटायरमेंट पर भावभीनी विदाई दी विदाई समारोह में प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ला उपनिरीक्षक देवी चरण शाहू,पुष्पेन्द्र सिंह, एवं समस्त महिला कांस्टेबल निधि पाल,कान्ति और पुरुष कांस्टेबल के साथ साथ कई गाँव के क्षेत्रीय प्रधान रामकुमार, राजीव तोमर,सत्यवीर सिंह, कई गाँव के सभ्रान्त नागरिक आलोक, इसरॉयल, रोशन,लक्की यादव आदि लोग उपस्थित रहे

