इच्छाशक्ति से बड़ी कोई चीज नहीं। इंसानियत और कहा कि मानवता का पता मुसीबत में ही चलता है। जसवंतनगर रेलमंडी निवासी समाजसेवी सुभाष गुप्ता पत्नी जूली गुप्ता के पुत्र व पुत्री यश गुप्ता व वैष्णवी उर्फ तान्या गुप्ता ने गरीबों की मदद के लिए अपने-अपने खातों में सेविंग की हुई 11-11 हजार रुपये की दोनो भाई-बहन ने 22 हजार राशि की चैक उपजिलाधिकारी ज्योत्स्ना बन्धु व क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह को देकर लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद के लिए दान कर दी। एसडीएम व सीओ ने इन बच्चों को हीरो बताया है। कोरोना संक्रमण को रोकने देशभर में लागू किए गए 21 दिनों के लॉक डाउन के चलते गरीबों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। हालांकि सरकार और विभिन्न संगठन व उद्योगपति, स्वयंसेवी लोग इन लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। गरीबों की तकलीफ देखकर दोनो भाई-बहन भी भावुक हो उठे और अपनी सेविंग राहत कोष में जमा कराई। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। फोटो-यश गुप्ता, एसडीएम